Application for leave in Sanskrit

Application for leave in Sanskrit (अवकाश हेतु संस्कृत में प्रार्थना पत्र)

आज हम इस लेख में अवकाश के लिए (Application for leave in Sanskrit) संस्कृत, हिन्दी और English में प्रार्थना पत्र के विषय में पढ़ेंगे | हम जब विद्यालय में अध्ययन करते हैं तब हमें किसी कार्य के लिए विद्यालय से अवकाश की आवश्यकता होती है तब हम एक प्रार्थना-पत्र लिखते है | उसी प्रार्थना-पत्र का प्रारूप नीचे प्रस्तुत है |

प्रश्न :- भवान् नवीन: | भवान् केन्द्रीय-विद्यालये नवम्यां कक्षायां पठति | भवत: गृहं राजस्थान-प्रान्ते स्थित: अस्ति | भवत: भगिन्या: विवाह: मासान्ते निश्चित: जात: | अत: भवान् गृहं गन्तुम् इच्छति | एतदर्थं सप्त-दिनानाम् अवकाशं प्राप्तुं स्व-विद्यालयस्य प्राचार्यं प्रति एकं प्रार्थना-पत्रं लिखत |

सेवायाम् ,

श्रीमन्त: प्राचार्य-महोदया: ,

केन्द्रीय-विद्यालय: नव-देहली |

विषय: – सप्त-दिनानाम् अवकाशं प्राप्त्यर्थम् |

महोदय: ,

निवेदनम् अस्ति यत् अहं भवतां विद्यालये नवम्यां कक्षायां पठामि | मम पैतृक-निवासस्थानं राजस्थान-प्रान्ते अस्ति | मम गृहे मम भगिन्या: विवाह: मासान्ते निश्चित: अस्ति | अहम् अपि अस्मिन् विवाहे गन्तुम् इच्छामि | अत: भवतां निवेदनम् अस्ति यत् मां सप्त-दिनानाम् अवकाशं प्रदाय अनुग्रहितं कुरु |

भवताम् आज्ञाकारी-शिष्य:

नाम – नवीन:

कक्षा – नवमी

दिनांकः २४/११/२०२४

हिन्दी में (Application for leave in Sanskrit)

प्रश्न :- आप नवीन है | आप एक केंद्रीय विद्यालय में नौवीं कक्षा में पढ़ते हैं | आपका घर राजस्थान राज्य में स्थित है | आपकी बहन की शादी महीने के अंत में तय है | इसलिए आप घर जाना चाहते हैं | इस प्रयोजन के लिए अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य को सात दिन की छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र लिखें |

सेवा में,

श्रीमान् प्रधानाचार्य महोदय,

केन्द्रीय-विद्यालय नई-दिल्ली |

विषय – सात दिन की छुट्टी प्राप्त करने हेतु |

महोदय,

निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय में नौवीं कक्षा में पढ़ता हूँ | मेरा घर राजस्थान राज्य में स्थित है | मेरे घर पर मेरी बहन की शादी इसी महीने के अंत में तय की गई है | मैं भी इस विवाह में जाना चाहता हूँ | अत: आप से निवेदन है कि मुझे सात दिन की छुट्टी देकर अनुग्रहित करें |

आपका आज्ञाकारी शिष्य,

नाम – नवीन

कक्षा – नौवीं

दिनांक – 24/11/2024

English (Application for leave in Sanskrit)

Q. You are Naveen. You study in ninth class in a Kendriya Vidyalaya. Your house is situated in Rajasthan state. Your sister’s marriage is fixed at the end of the month. That’s why you want to go to home for this purpose. Write an application to the Principal leave for seven days.

To,

The Principal,

Kendriya Vidyalaya New Delhi.

Subject: Leave for seven days.

Sir,

    I bag to say that I am studding in class Ninth in your school. My house is located in Rajasthan state. My sister’s marriage has been fixed at my home for the end of this month. I want to go to this marriage. Therefore you are requested to please grant me leave for seven days.

Your’s obediently,

Name – Naveen

Class – IX

Date – 24/11/2024

अन्य व्याकरण से सम्बन्धित जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर click करे :-

Leave a Comment